नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी 1.44 करोड़ से अधिक टीके हैं। उसने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी स्रोतों से 38.60 करोड़ से अधिक टीके मुहैया कराए गए हैं तथा 11,25,140 टीके दिए जाने हैं। सुबह आठ बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 37,16,47,625 टीकों की खपत हो चुकी है। कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।
More than 38.60 Cr (38,60,51,110) vaccine doses provided to States/UTs so far & a further 11,25,140 doses are in the pipeline. More than 1.44 Cr (1,44,03,485) balance & unutilized COVID Vaccine doses are still available with States/UTs & private hospitals to be administered.
— ANI (@ANI) July 11, 2021