केरल। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,087 नए मामले सामने आए हैं और 109 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 11,867 लोग स्वस्थ भी हो गए।कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी हो गई है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। शनिवार को कोरोना से होने वाली मौतों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश में बीते 24 घंटे में 42,766 नए मरीज मिले है और 1206 की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी। वहीं कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना के नए मामलों में कमी आने के बाद गुजरात के कई शहरों में आज से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी गई है।
Kerala reports 14,087 new #COVID cases, 11,867 recoveries and 109 deaths today.
Active cases: 1,15,226
Death toll: 14,489 pic.twitter.com/X8RFCsVzUO— ANI (@ANI) July 10, 2021
केरल में जिका वायरस के कुल 14 पॉजिटिव मामले
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में जीका वायरस के कुल पॉजिटिव मामले 14 हैं। हमारा विभाग हाई अलर्ट पर है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। केरल में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई।