नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी बीच कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने से प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की सेवाओं को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक मुंबई और अहमदाबाद के बीच 7 अगस्त 2021 से तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं एक बार फिर से शुरू की जाएगी। वहीं यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन ही चलेगी जिसमें शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को इस ट्रेन को चलाया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के कारण तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल 2021 को बंद कर दिया गया था। वहीं इस ट्रेन की सुविधा एक बार फिर से शुरू की जा रही है।
प्राइवेट और कॉर्पोरेट ट्रेन
तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो प्राइवेट और कॉर्पोरेट दोनों है। इस ट्रेन में सबसे बेहतर सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं तेजस एक्सप्रेस देशभर में अपनी सुविधाओं के लिए मशहूर है। इस ट्रेन में यात्रियों के खान-पीने से लेकर हर चीज का ध्यान रखा जाता है। वहीं एक मात्र ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्रियों को कोई रियायत टिकट नहीं मिलती है।वहीं इस ट्रेन में ना तो कोई तत्काल कोटा ना ही प्रीमियम तत्काल कोटा है। बता दें कि कोरोना के कारण इस ट्रेन की सेवा को 2 अप्रैल 2021 को रोक दिया गया था। वहीं फिर से इस ट्रेन की सेवाओं को शुरू किया जा रहा है।
कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन
जानकारी के मुताबिक देश में ट्रेनों की सेवाएं जरूर शुरू की जा रही है लेकिन इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। कोरोना को देखते हुए प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके साथ ही यात्री को सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के कहर से लोगों ने ट्रेन में सफर कम कर दिया था जिससे ट्रेने खाली चल रही थी। वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी देखने के बाद रेल यात्रा को वापस शुरू कर दिया गया है।