भोपाल। प्रदेश में 1 जुलाई से वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन के इस दूसरे चरण में आज शनिवार को प्रदेशभर में 6.48 लाख लोगों को कोवैक्सिन और कोवीशील्ड लगाई जाएगी। वहीं नागरिकों को आज कोवैक्सिन का दूसरा और कोवीशील्ड का पहला और दूसरा दोनों डोज लग सकेगा। जिन लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है उन्हें 84 दिन के गैप के बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा। वहीं कोवैक्सिन का दूसरा डोज 28 दिन के गैप में लगाया जाएगा। बता दें कि जिलों में वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए टीकाकरण के लिए नागरिकों के मोबिलाइजेशन करवाए गए हैं जिससे टीकाकरण में परेशानी ना हो।
राजधानी में 60 हजार से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका
इस वैक्सीनेशन महाअभियान में आज शनिवार को राजधानी में 60 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी इसमें 53 हजार 600 कोवीशील्ड और 6 हजार कोवैक्सीन लगेगी।बता दें कि पूरे प्रदेश अब तक 2 करोड़ 32 लाख 29 हजार 092 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें पहला डोज लगाने वालों की संख्या 1 करोड़ 95 लाख 55 हजार 491 है तो वहीं दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या 36 लाख 73 हजार 601 है।
तीन महीने बाद लग सकेगा वैक्सीन
वैक्सीनेशन को लेकर राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला का कहना है कि कोविड से संक्रमित होने वाले व्यक्ति निगेटिव होने के तीन महीने बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं। अगर आप वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद संक्रमित हुए हैं तो निगेटिव होने के तीन महीने बाद वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
प्रदेश में अब 4 दिन होगा वैक्सीनेशन
प्रदेश में अब हर सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन करने का सरकार ने फैसला किया है। प्रदेश में सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन करवाया जाएगा जिसमें से मंगलवार और शुक्रवार को सभी अस्पतालों में अन्य टीके लगाए जाएंगे। वहीं रविवार को अवकाश रहेगा।