अनूपपुर। जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन Anuppur Train Hadsa के पास आज एक हादसा हो गया। इस हादसे में मालगाड़ी anuppur malgadi accident के 15 से 20 डिब्बे नदी में गिरे। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों प्रभावित हुई है। उधर जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान जारी है। फिरहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।
15 से 20 डिब्बे नदी में जा गिरे
जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी अनूपपुर के निगौरा रेलवे स्टेशन के पास अजान नदी पर बने पुल पर पटरी में क्रेक के कारण 15 से 20 डिब्बे नदी में जा गिरे। जानकारी ये भी आ रही है कि जिस रेलवे लाइन पर ये हादसा हुआ ये लाइन दो साल पहले ही तैयार हुई है और पुल भी नया बना था।
आवागमन बाधित
निगौरा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के नदी के उपर बेपटरी होने से रेल आवागमन पर असर पड़ा है। दोनों ही दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य में चार घंटे से ज्यादा समय लग सकता है।