ग्वालियर। प्रदेश समेत पूरा देश जहां कोरोना जैसी भयानक महामारी के दंश से जूझ रहा है। वहीं कई सरकारी अधिकारी जमीर बेचकर जेबें गरम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के ग्वालियर शहर से सामने आया है। यहां PWD विभाग में काम करने वाले एक SDO के घर EOW विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस छापेमार कार्रवाई के दौरान टीम को चौंकाने वाली संपत्ति मिली है। PWD कर्मचारी के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को करोड़ों की संपत्ति मिली है। आरोपी के पास से अब तक करीब 20 करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है। EOW विभाग की टीम अभी भी आरोपी की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मामला ग्वालियर शहर का बताया जा रहा है।
ग्वालियर के PWD विभाग में पदस्थ एसडीओ रविंद्र कुशवाहा के खिलाफ EOW को शिकायत मिली थी कि रविंद्र के पास करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति है। इसके बाद EOW की टीम ने रविंद्र के ग्वालियर स्थित बंगले पर छापा मारा है। छापे में आरोपी के पास से 75 बीघा जमीन और कई फ्लैट और दुकानों के साथ सोना-चांदी बरामद किया गया है। छापेमारी में पता चला है कि एसडीओ के पास ग्वालियर-भोपाल में 3 फ्लैट, प्लॉट और दुकानें हैं। इतना ही नहीं एसडीओ के पास 75 वीघा जमीन के भी कागज मिले हैं। पूछताछ में आरोपी अपनी संपत्ति मिलने के बाद आय के कोई कागज नहीं दिखा पाया। आरोपी के पास से अभी तक करीब 20 करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है। साथ ही पूछताछ की जा रही है।