रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। हालांकि अब कोरोना का कहर थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की आशंका से भी कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 346 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 446 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। वहीं 03 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13467 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के मामलों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख 97 हजार 35 हो गई है। इसके अलावा अगर नए मरीजों के साथ डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या को मिलाकर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4914 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।
सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था।
हालांकि अब कोरोना का कहर पूरे देश समेत प्रदेश में भी थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।