नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हुए व्यापक फेरबदल व विस्तार के एक दिन बाद मीनाक्षी लेखी और राजकुमार रंजन सिंह ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला । लेखी और राजकुमार रंजन सिंह के शामिल होने के बाद से विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्रियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है ।
Delhi: Dr Rajkumar Ranjan Singh takes charge as the Minister of State (MoS) in the Ministry of External Affairs (MEA) pic.twitter.com/xecncVt3wv
— ANI (@ANI) July 8, 2021
इससे पहले वी मुरलीधरन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कैबिनेट मंत्री एस जयशंकर का सहयोग कर रहे थे । लेखी और राजकुमार रंजन सिंह का मंत्रालय के मुख्यालय में विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने स्वागत किया । तीन दिनों के रूस दौरे पर गए जयशंकर ने ट्वीट कर दोनों मंत्रियों का स्वागत किया । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने टीम एमईए में दोनों मंत्रियों का स्वागत किया ।
Delhi: BJP leader Meenakshi Lekhi takes charge as Minister of State in Ministry of External Affairs
"I am really thankful to PM, HM & party president JP Nadda for showing faith in my ability, that I can handle this portfolio," says Meenakshi Lekhi pic.twitter.com/qKBUFavDoF
— ANI (@ANI) July 8, 2021