रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। हालांकि अब कोरोना का कहर थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की आशंका से भी कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 330 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं कुल 315 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बुधवार को 315 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं। 2 लोगों ने कोरोना के दंश की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है। बता दें कि पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में से छत्तीसगढ़ टॉप सूची में बना रहा है। हालांकि अब यहां भी कोरोना का कहर थम गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 13464 लोगों ने दम तोड़ा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 9 लाख 96 हजार 689 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 78 हजार 208 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 5,017 हो गई है।
सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था।
हालांकि अब कोरोना का कहर पूरे देश समेत प्रदेश में भी थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।