श्रीनगर। (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में दो अलग-अलग जगह पर हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के जोदार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के पुचल इलाके में भी मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। घटना पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
In Pulwama, there were 2 terrorists in a village. Police, CRPF & Army laid down cordon, asked them to surrender. They didn't relent & started firing. We retaliated, both were killed. They were local terrorists & affiliated to LeT. Total 5 terrorists killed in 24 hrs: IGP Kashmir
— ANI (@ANI) July 8, 2021
कुलगाम के जोदार इलाके में एनकाउंटर
पहला एनकाउंटर कुलगाम के जोदार इलाके में हुआ। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।
5 terrorists killed in 24 hours in Kashmir. Congratulations to police & security forces for conducting ops without collateral damage: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) July 8, 2021