नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद से मंहगाई अपने चरम पर है। जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं गाड़ियों के दामों में बीते दो सालों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एक ऑफर के तहत यामहा की यामाहा फसीनो (Yamaha Fascino) स्कूटर मात्र 23 हजार में भी मिल रही है। हालांकि यह ऑफर यामहा कंपनी की तरफ से नहीं बल्कि CARS24 नाम की कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। हालांकि इस स्कूटर की ऑनरोड प्राइस करीब 83 हजार रुपए है। दरअसल CARS24 नाम की कंपनी सेकेंड हैंड वाहनों का लेन-देन करती है। इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर यामाहा फसीनो (Yamaha Fascino) को लिस्ट किया है। इस लिस्ट में कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 23 हजार रुपए तय की है। साथ ही कंपनी इस स्कूटर के साथ पूरे 12 महीने की वॉरंटी भी दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी 7 दिनों के अंदर मनी बैक गारंटी भी दे रही है।
यह गाड़ी की जानकारी…
CARS24 कंपनी की वेबसाइट पर जारी सूची में शामिल इस स्कूटर की डिटेल्स की बात करें तो यह साल 2015 का मॉडल है। यह स्कूटर अब तक 57,602 किमी चल चुकी है। इस स्कूटर की यह फर्स्ट ऑनरशिप है। यह गाड़ी दिल्ली आरटीओ में रजिस्टर्ड है। इस गंड़ी में यामहा कंपनी सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन देती है। इस गाड़ी का इंजन भी एयर कूल्ड तकनीकि पर आधारित रहता है। यह इंजन 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर के आगे वाले पहुए में डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में 5.2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।