रायपुर।कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर थमने के बाद अब छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र आयोजित किया जाना है यह सत्र 26 जुलाई से आयोजित किया जाएगा इसके लिए वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है यहां सभी विधायकों को प्रवेश से पहले वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना वैक्सीन लगवाए किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने इसकी जानकारी दी है महंत ने बताया की विधानसभा के मानसून सत्र में प्रवेश करने के लिए कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोर लगाना अनिवार्य होगा उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इन नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा
26 जुलाई से मानसून सत्र होगा शुरू
गौरतलब है कि कोरोना का कहर थमने के बाद राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं अब 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है विधानसभा अध्यक्ष ने खुद इस बात की जानकारी दी है बता दें कोरोना की की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ सबसे प्रभावित राज्यों में एक रहा है कोरोना के कहर के दौरान राजनीतिक गतिविधियां कम नहीं थी अब कोरोना का कहर थमने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर थे वहीं भाजपा ने भी छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है अब सरकार ने विधानसभा मानसून सत्र की तैयारी शुरू कर दी है ।