भोपाल। पीएम मोदी की कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ा फैसला लिया गया है। मप्र समेत 8 राज्यों के राज्यपाल बदले हैं। मप्र के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल बनाए गए हैं। मप्र समेत 8 राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं। थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का नया राज्यपाल बनाया गया है। वहीं रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे। गौरतलब है अभी तक मप्र के राज्यपाल का पद आनंदीबेन पटेल संभाल रहीं थी। आनंदीबेन के पास यूपी के साथ मप्र का भी अतिरिक्त प्रभार था। अब मप्र के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल होंगे।
छत्तीसगढ़ में दो दिन ठंड से राहत: सरगुजा के कुछ शहरों में शीतलहर जारी रहेगी, रायपुर में हल्की सर्दी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का असर कम होने के आसार लग रहे हैं।...