पन्ना। कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में जहां लगातार तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है। वहीं प्रदेश के पन्ना जिले के एक गांव में एक साथ 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से तीन की मौत हो गई है। इस मामले के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच गई हैं। सभी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी बच्चों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं।
मामला पन्ना जिले की पुरुषोत्तमपुर पंचायत के तहत आने वाले गांव चांदमारी का है। यहां अचानक एक के बाद एक 14 बच्चे बीमर हो गए। सभी बच्चों को सर्दी और बुखार है। बीते 27 जून से 5 जुलाई के बीच तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया है। इनमें से एक बच्चा पहले से ही टीबी की बीमारी से पीड़ित था। पन्ना के स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी मिलते ही पूरी टीम गांव पहुंच गई है। सभी बच्चों का इलाज शुरू कर दिया गया है।
गांव में सर्वे किया शुरू…
मामले की जानकारी मिलने के बाद पन्ना जिले की एसडीएम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। साथ ही गांव का सर्वे भी शुरू किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्ना जिले के सीएमएचओ ने कहा कि गांव में एक तालाब है जिसका पानी काफी गंदा है। यह पानी भी यहां बीमारी की एक वजह हो सकती है। फिलहाल सभी बच्चों का आरटीपीसीआर सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लेब में भेजा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी जांच शुरू कर दी है।
साथ ही सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भी बच्चों के एंटीजन किट से भी जांच लिए गए थे. सभी बच्चों की जांच निगेटिव निकली है। वहीं सभी बच्चों को सर्दी बुखार होना चिंता का करण बताया जा रहा है। इस मामले के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लगभग सभी बच्चे सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं। ऐसे में कोरोना का भी लोगों को डर सता रहा है।