सतना । प्रदेश के सतना जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती का असर अब किसानों और व्यापारियों पर भी साफ देखने को मिल रहा है। बिजली कटौती को लेकर किसान रोजाना शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पा रहा है। वहीं बिजली विभाग द्वारा दवा किया जा रहा है कि 10 घंटे रोजाना किसानों को थ्री फेस बिजली दी जा रही है। बता दें कि सतना जिले में लगातार बिजली कटौती से आमजन परेशन है। वहीं विद्युत विभाग भी रोजाना लाइन मेंटीनेंस का बहाना देकर बिजली काट रहा है। इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह का कहना है कि बिजली की कटौती होने से ना केवल आमजन परेशान है बल्कि इसका असर लघु उद्योग पर भी देखने को मिल रहा है। लघु उद्योग ने करोड़ों का कर्ज लेकर उद्योग लगाया था और बिजली कटौती से उन्हें काफी नुकसार पहुंच रहा है।
बिजली कटौती से किसान परेशान
बिजली की लगातार कटौती होने से ग्रामीण क्षेत्रों के किसान भी काफी परेशान है। ग्रामीण इलाकों में अधिकतर जगह ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल खराब हो रही है उन्हें ना तो पानी मिल रहा है ना लाइट अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह आंदोलन तक कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानों की इस समस्यां को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी कुछ अलग ही दावा कर रहे हैं उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे थ्री फेस बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।