फ्लोरिडा (अमेरिका)। (एपी) साउथ फ्लोरिडा में ढही इमारत के मलबे से दो और लोगों के शव मिलने के बाद हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने बताया कि बचावकर्ताओं को मलबे से शुक्रवार को दो और शव मिले, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 22 हो गई है और 128 लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ढहने के कारणों की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था।
FL-TF2 has been assisting @miamidadefirerescue and Florida Task Force 1 in the rescue efforts of the Surfside collapse. We give our full support to the community of Surfside our deepest condolences to the families of the victims that perished in this terrible calamity. #Surfside pic.twitter.com/t7zuPnmvvb
— Florida Task Force 2 US&R (@FLTF2USAR) July 2, 2021
फ्लोरिडा के आपातकालीन प्रबंधन के निदेशक केविन गुथेरी ने बताया कि संघीय सरकार से राहत कार्य में टीम बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया है। विशेषज्ञ इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या छह दिन बाद भी किसी के जीवित होने के संकेत मिल रहे हैं। इजरायल और मैक्सिको से भी विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल गुरुवार को सर्फसाइड पहुंचेंगे।