नई दिल्ली। (भाषा) देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गयी और इस दौरान संक्रमण से 738 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,01,050 हो गयी है जो 86 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/hz2rjSZ6Ar
— ICMR (@ICMRDELHI) July 3, 2021
सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार 97 दिन बाद देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम 4,95,533 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.62 प्रतिशत है। कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.06 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मामलों में 14,104 की कमी आयी है। बृहस्पतिवार को 18,76,036 नमूनों की जांच की गयी। देश में अब तक 41,64,16,463 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।
India reports 44,111 new #COVID19 cases, 57,477 recoveries, and 738 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,05,02,362
Total recoveries: 2,96,05,779
Active cases: 4,95,533
Death toll: 4,01,050Total Vaccination: 34,46,11,291 pic.twitter.com/Gm7PcjWXSm
— ANI (@ANI) July 3, 2021
देश के कई राज्यों में मिले डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) ने कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ा दिया है। यही कारण है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ हर दिन ऊपर-नीचे हो रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 44 हजार 111 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 738 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 5 लाख 2 हजार 362 हो गई है।
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 41,64,16,463 samples tested upto July 02, 2021
18,76,036 samples tested on July 02, 2021#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona #StaySafe @DBTIndia pic.twitter.com/sRw0IdUzu3
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 3, 2021