अमरावती। भाषा) आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,464 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,96,818 हो गयी, जबकि 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,779 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4,284 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,46,716 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 37,323 हो गयी।
#COVID19 | Andhra Pradesh reports 3,464 new positive cases, 4,284 recoveries and 35 deaths in the last 24 hours.
Total positive cases 18,96,81
Active cases 37,323 pic.twitter.com/wdPNG39fk4— ANI (@ANI) July 2, 2021
पूर्वी गोदावरी जिले में 667, चित्तूर में 597 ,पश्चिम गोदावरी जिले में 397, प्रकाशम में 349 और एसपीएस नेल्लोर जिले में 262 नये मामले सामने आए। शेष आठ जिलों में प्रत्येक जिले में नये मामलों की संख्या 250 से कम रही। कुरनूल में सबसे कम 78 मामले सामने आए। चित्तूर और प्रकाशम जिलों में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई, पूर्वी गोदावरी और गुंटूर में चार-चार, कृष्णा और श्रीकाकुलम में तीन-तीन जबकि अनंतपुरमू, एसपीएस नेल्लोर, विशाखापत्तनम और विजयनगरम में कोविड-19 के कारण दो-दो लोगों की मौत हुई। वहीं, कडप्पा, कुरनूल और पश्चिम गोदावरी में एक-एक मरीज की मौत हुई।