भोपाल। प्रदेश में मानसून लगातार शिथिल पड़ते जा रहा है।अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कोई प्रभावी वेदर सिस्टम नहीं होने के कारण मानसून में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है । मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ भी हिमालय की तरफ जा रहा है जिस वजह से आगामी दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। वतावरण में नमी भी लगातार कम हो रही है जिससे मौसम साफ बना रहेगा। वहीं प्रदेश के 44 जिलों में बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते मौसम में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 8 जिले अभी बारिश को तरस रहे हैं। वहीं मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल हवाओं का रूख दक्षिण- पश्चिमी बना हुआ है जिससे हल्की बैछारे हो सकती है।
अगले 24 घंटे छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे वहीं तापमान में भी वृद्धि हो सकती है। दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से मानसून शिथिल पड़ गया है। तापमान में भी वृद्धि होती जा रही है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा 7 जुलाई तक पुन: मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है।