श्रीनगर। (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपुरा के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
We have lost one Army havaldar during the encounter. Police, army and CRPF are on the ground, they are winding up the operation. Searches are underway: Jammu & Kashmir DGP Dilbag Singh on Pulwama encounter pic.twitter.com/I0Fc84eFDJ
— ANI (@ANI) July 2, 2021
आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया और मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है।