भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia Update News को जल्द ही केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा तोहफा दे सकती है। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि सिंधिया को रेलवे की कमान भी मिल सकती है। हालांकि इस बारे में अभी किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया। वर्तमान में एमपी से मोदी कैबिनेट में चार मंत्री है। जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम शामिल हैं।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा बीजेपी के केद्रीय नेत्रत्व के साथ ही मध्य प्रदेश में बढ़ता जा है। प्रदेश की 3 साल बाद हुई कार्यसमिति की बैठक में एमपी से लौटकर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष के साथ शामिल हुए। बताया जा रहा है कि 15 जुलाई तक प्रदेश में भाजपा को जिला स्तर की सभी टीमों का गठन और बैठक कर दिल्ली शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट देना है।