नई दिल्ली। (भाषा) डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे होने के अवसर पर कंपनी उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए कैशबैक कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। पेटीएम ने एक बयान में कहा कि पेशकश के तहत वह भारत में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को पेटीएम ऐप के जरिए किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए कैशबैक देगी। यह कार्यक्रम कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विशेष अभियान के साथ देश भर के 200 जिलों में शुरू किया जाएगा।
हर ट्रांजेक्शन पर मिलेगा कैशबैक
Paytm ने डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे होने के मौके पर अपने ग्राहकों को कैशबैक जीतने का खास ऑफर देने जा रही है। पेटीएम ने एक बयान में कहा कि पेशकश के तहत वह भारत में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को पेटीएम ऐप के जरिए किए गए प्रत्येक ट्रांजेक्शन के लिए कैशबैक देगी।
कैशबैक के अलावा गिफ्ट पाने का भी होगा मौका
दिवाली से पहले पेटीएम ऐप के जरिए सबसे ज्यादा लेनदेन करने वाले व्यापारियों को कैशबैक के अलावा मुफ्त साउंडबॉक्स और आईओटी डिवाइस भी दिए जाएंगे। 1 जुलाई, 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी। डिजिटल इंडिया पहल का उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना है।