भोपाल। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों को लेकर आमजन के साथ अब विपक्ष भी आक्रोश में नजर आ रहा है। इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। साथ ही आगामी उपचुनाव में कांग्रेस, संगठन को मजबूती से खड़ा करने के लिए पार्टी में इस बार जिताऊ चेहरों को भी मैदान में उतारा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव की पूरी तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से प्रभारी सचिव सीपी मित्तल और कुलदीप इंदौर, भोपाल, बैतूल,छिंदवाडा,सिवनी और जबलपुर में बैठक लेंगे। वहीं मित्तल इन स्थलों में 2 से 5 जुलाई तक जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा भी करेंगे।
कांग्रेस करेंगी नेमावर मामले की जांच
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देवास के नेमावर में हुई आदिवासी परिवार की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों से चर्चा करने के आदेश भी दिया है।