नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस ने सितंबर तक प्रत्येक देश की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का कोविड-19 टीकाकरण करने की बृहस्पतिवार को अपील की। साथ ही, उन्होंने महामारी को काबू करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के लिए टीकाकरण को सर्वश्रेष्ठ उपाय बताया है। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने डिजिटल माध्यम से आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम में कहा कि टीके तक पहुंच में अत्यधिक असमानता महामारी को दो तरफा तूल दे रही है। कुछ देश टीकाकरण में काफी आगे निकल गये हैं, जबकि कई अन्य देशों के पास अपने स्वास्थ्य कर्मियों, वृद्ध लोगों और अत्यधिक जोखिमग्रस्त समूहों के लिए भी टीके नहीं हैं।
We are calling on #G20 countries to share more #COVID19 vaccine doses now, including by ensuring at least 1 billion doses are shared with developing countries in 2021, starting immediatelyhttps://t.co/4Sut6149pQ
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) June 30, 2021
कुछ देशों द्वारा टीकाकरण नहीं कर सकना, अन्य सभी देशों के लिए खतरा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने प्रत्येक देश की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का सितंबर तक और अगले साल के मध्य तक 70 प्रतिशत आबादी का टीकारकण करने के लिए वैश्विक प्रयास किये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि न्यायसंगत तरीके से टीकाकरण करना न सिर्फ सही चीज है, बल्कि यह महामारी को काबू करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने का सर्वश्रेष्ठ उपाय भी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हम हर जगह महामारी को खत्म नहीं कर देते, हम इसे कहीं भी खत्म नहीं कर पाएंगे। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के विभिन्न देशों में कोविड टीकारण की दर असमान है। कई देशों में आबादी के एक प्रतिशत से भी कम हिस्से का टीकाकरण हुआ है जबकि कुछ देशों में यह 60 प्रतिशत से अधिक है।