हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर से जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से एक में कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बता दें प्रदेश से जिनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। बीते दिनों प्रदेश से भेजे गए 76 सैंपलों में डेल्टा वेरिएंट मिला था। इसके अलावा 109 सैंपलों में यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई थी। हिमाचल से दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजिजिज कंट्रोल लैब में 1113 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। आठ सैंपलों में कप्पा स्ट्रेन भी पाया गया था।
The first case of Delta plus found in Kangra district of Himachal Pradesh. There are 69 cases of Delta variant in Kangra: Chief Medial Officer (CMO) Kangra, Dr Gurdarshan Gupta
— ANI (@ANI) July 1, 2021
प्रदेश में कोरोना के नए मामलों व मौतों में काफी कम दर्ज की गई है। बीत तीन दिनों में प्रदेश में सिर्फ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। वहीं रोज करीब 150 नए मामले आ रहे हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 202123 के पार पहुंच गया है। इनमें से अब तक 197006 से अधिक संक्रमित ठीक हो चुके हैं।