रायसेन। प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन एक न एक ऑनलाइन ठगी का मामला देखने मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है प्रदेश के रायसेन से जहां एक क्लास वन अधिकारी के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। दरअसल रायसेन में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कुछ दिनों पहले Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। उन्होंने ब्लूटूथ ऑर्डर किया था। वहीं जब उनका ऑर्डर आया और पैकिंग को खोल कर देखा गया तो उसमें कांच की बोतल निकली। जिसके बाद आनंद शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं पुलिस ने जब अमेजॉन के कर्मचारियों से इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि कंपनी के द्वारा सही ऑर्डर भेजा गया था। हो सकता है डिलीवर करने वाले लोगों ने कुछ गड़बड़ की हो । इसके साथ ही अमेजॉन ने इस मामले में जल्द ही जांच करने को कहा है।
एक हफ्ते में यह दूसरा मामला
बता दें कि एक ही सप्ताह के अंदर रायसेन से यह ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का दूसरा मामला है। 5 दिनों पहले एक युवक ने फ्लिपकार्ट कंपनी से मोबाइल फोन मंगवाया था। वहीं जब उसने ऑर्डर को खोलकर देखा तो उसमें से पत्थर निकला। जिसके बाद युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत कंपनी से भी की लेकिन कंपनी कर्मचारियों ने ऑर्डर डिलीवर करने वालों का हवाला देकर टाल दिया।