नई दिल्ली। नेशनल डॉक्टर्स डे यानी एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टरों को संबोधित करेंगे। इस संबंध में पीएम मोदी ने आज बुधवार को ट्वीट कर खुद जानकारी दी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “भारत को कोविड-19 से लड़ने में सभी डॉक्टरों के प्रयासों पर गर्व है। 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है। कल दोपहर 3 बजे, @IMAIndiaOrg द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टर समुदाय को संबोधित करूंगा।
PM Narendra Modi to address medical fraternity at Indian Medical Association (IMA) Doctors' Program on July 1.
(file pic) pic.twitter.com/sD3Fpa6162
— ANI (@ANI) June 30, 2021
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘डिजिटल इंडिया’ की शुरुआत के छह साल पूरे होने के अवसर पर बृहस्पतिवार को इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया’ नए भारत की सफलताओं की कहानियों में से एक है, जिसने सेवाओं को सक्षम बनाने, सरकार को नागरिकों के करीब लाने, जन भागीदारी को बढ़ावा देने और लोगों को सशक्त बनाने में भूमिका अदा की है।