भोपाल। मध्यप्रदेश में फिलहाल प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के दाम नहीं बढ़ेंगे। इसके आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने आदेश देते हुए कहा कि 15 जुलाई तक मौजूदा कलेक्टर गाइड लाइन के हिसाब से ही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की जाएगी। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने जुलाई में गाइडलाइन जारी करने का फैसला किया था लेकिन इसे अब रोक दिया गया है। वहीं प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को लेकर पिछले वर्ष गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसे 30 जून तक के लिए लागू किया गया था। वहीं इस गाइडलाइन में 1 जुलाई को बदलाव किए जाने थे। साथ ही इसमें बढोतरी होनी थी लेकिन अब इसे 15 दिन और बढ़ा दिया गया है।
20% तक महंगी हो सकती हैं प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री
1 जुलाई से अगर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में बढ़ोतरी की जाती तो प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 20% तक महंगी हो जाती। वहीं प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में नई गाइडलाइन के मुताबिक 40% तक बढ़ोकरी का प्रस्ताव रखा गया था। साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में यह प्रस्ताव 20% ही है।
जल्द बढ़ सकते हैं दाम
रजिस्ट्री के दामों में अभी 15 दिनों की राहत भले ही मिल गई हो लेकिन इसमें जल्द ही बढ़ोतरी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्री के दामों में 5 साल से कोई वृद्धि नहीं की गई है। 30 जून को इसमें वृद्धी की जानी थी लेकिन राज्य सरकार ने15 दिनों के लिए इस प्रस्ताव पर रोक लगा दिया। लेकिन केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक के बाद जल्द ही रजिस्ट्री के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी।