नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेडा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीपीएम और कांग्रेस खत्म हो गई। मंगलवार को बंगाल भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने सीपीएम और कांग्रेस पर वार करते हुए आगे कहा कि हम तो 3 से 77 तक पहुंच गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा हिंसा महिलाओं के खिलाफ हुई हैं। वो भी एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो हम किस प्रकार के शासन के साथ लोगों की सेवा कर रहे हैं?
Fact-finding committee on post-poll violence in West Bengal found that it was a well-planned conspiracy with involvement of both criminals & political parties. They killed their opponents, raped women… While Bengal Police remained a mute spectator: BJP national chief JP Nadda pic.twitter.com/8zDGyiaeeH
— ANI (@ANI) June 29, 2021