पाकिस्तान। पाकिस्तान में एक बार फिर से धमाके की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, लाहौर के बरकत मार्केट में मंगलवार को कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा धमका हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं उसका आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आ पाया है।
Multiple cylinder blasts at the Barkat Market in Lahore, multiple shops damaged, details awaited: Pakistan media
— ANI (@ANI) June 29, 2021
इलाके की घेराबंदी कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बरकत मार्केट में एक-एक कर सिलेंडर में धमाके होने लगे। इसकी वजह से राहत टीम को नजदीक जाने में काफी मुश्किलें हुईं।बता दें कि इससे पहले 23 जून को लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के घर के बाहर बड़ा धमका हुआ था। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 के करीब लोग घायल हुए थे। यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए थे।