मुंबई। भाषा) वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को सुस्ती के साथ खुले। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 22.82 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 52,758.41 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 7.45 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 15,822.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा पावरग्रिड, एलएंडटी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और आईटीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और इंफोसिस लाल निशान में थे।
Sensex opens at 52795 with a gain of 60 points. pic.twitter.com/KkLH9PRMfJ
— BSE India (@BSEIndia) June 29, 2021
पिछले सत्र में सेंसेक्स 189.45 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 52,735.59 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 45.65 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 15,814.70 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,658.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
29.06.2021
Pre-opening Sensex Update pic.twitter.com/LG4CElfY9R— BSE India (@BSEIndia) June 29, 2021