नई दिल्ली।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती 2019 की परीक्षा तिथि को लेकर नोटिफिकेश जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 13 और 14 अगस्त 2021 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी प्रथम परीक्षा में सफल हुए है। वह अपने एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट mphc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि हर साल यह परीक्षा एक ही जगह आयोजित की जाती थी लेकिन कोरोना को देखते हुए इस बार हाईकोर्ट ने जबलपुर के साथ इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में भी परीक्षाएं आयोजित की है। वहीं जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र की वरीयता भरनी होगी। परीक्षा केंद्र का चुनाव अभ्र्यार्थी चार जुलाई तक कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 13 और 14 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा देने से पहले अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र की वरीयता भरनी होगी। अभ्यार्थी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट https://mphc.gov.in/exam-details पर जाकर केंद्र की वरीयता भर सकते हैं। यदि अभ्यार्थी केंद्र में किसी भी तरह का बदलाव करना चाहे तो वह 4 जुलाई तक कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के बदलाव को मंजूर नहीं दी गई है।