रायपुर। राजधानी रायपुर से एक युवक की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां युवक ने वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद जमकर शराब का सेवन किया जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल टेकारी गांव में टीकाकरण का आयोजन किया गया था। जहां पहुंचकर एक शख्स ने टीका लगवाया। वहीं टीका लगवाने के बाद युवक पूरी तरह से ठीक था। उसने रातभर अच्छी नींद ली। सुबह उठने के बाद युवक ने जमकर शराब पी। जानकारी के मुताबिक जब युवक शराब का सेवन कर रहा था तो उसके दोस्तों ने उसे रोका भी लेकिन युवक ने किसी की नहीं मानी और लगातार शराब पीता रहा। दिनभर शराब के नशे में रहने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए तत्काल अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां युवक की मौत हो गई।
शराब के कारण हुई युवक की मौत
युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत वैक्सीन लगवाने से हुई है। वहीं सीएमओ डॉ. मीरा बघेल के मुताबिक जिस वैक्सीनेशन सेंटर में युवक ने वैक्सीन लगाई थी। वहां करीब 13 सौ लोगों को वैक्सीन लगाया गया था। उनमें से किसी को भी वैक्सीन का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। सीएमओ के मुताबिक जिस युवक की मौत हुई है उसने टीकाकरण के तुरंत बाद शराब का सेवन कर लिया था इस वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है गांव में जिन भी लोगों को वैक्सीन लगा था वह सभी स्वस्थ है।