कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने जीते जी अपनी बेटी को तिलांजलि दे दी। बेटी शादी के एक दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई जिससे आहत होकर पिता ने अपना मुंडन करवाया और बेटी को तिलांजलि दे दी। दरअसल कोरबा के कोतवाली के समीप अग्रसेन भवन में शुक्रवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हल्दी और मेहंदी की रस्म पूरी हो चुकी थी। शनिवार को बरात आनी थी, इससे पहले ही दुल्हन भवन से गायब हो गई। दुल्हन के लंबे समय तक न मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि दुल्हन का प्रेम संबंध मोहल्ले के ही एक युवक के साथ है। जिसके बाद पुलिस जांच करते हुए युवक के घर पहुंची तो वहां युवती मौजूद थी। वहीं युवती को महिला पुलिस द्वारा रातभर सखी वन स्टॉप सेंटर में ही रखा गया। युवती को अगले दिन एसडीएम सुनील नायक के सामने पेश किया गया जहां युवती द्वारा बताया गया कि उसे आगे भी अपने प्रेमी के साथ ही रहना। युवती के बालिग होने की वजह से उसे इच्छानुसार प्रेमी के साथ रहने की अनुमती दे दी गई।
पिता ने करवाया मुंडन
इधर बेटी की प्रेमी के साथ रहने की इच्छा सुनते ही पिता आहत हो गए और उन्होंने बेटी से संबंध तोड़ने का फैसला कर लिया। वहीं पिता ने अपना मुंडन कराकर बेटी को तिलांजलि दे दी। पिता के मुताबिक उन्होंने जमीन जायदाद बेचकर अपनी बेटी की शादी की तैयारी की थी और बेटी के एक कदम ने उन्हें समाज के सामने बदनाम कर दिया। इसलिए उन्होंने बेटी को तिलांजलि दे दी। वहीं दूसरी तरफ युवती की आई बरात को भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।