उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव विष्णु पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि जल्द ही प्रदेश में कॉलेज खोले जाएंगे इसके लिए सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव भी रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह से महाकाल मंदिर में वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाने बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। उसी तरह ही कॉलेजों में भी वैक्सीन का सर्टिफिकेट और कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोले जाएंगे कॉलेज
शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक कोरोना की स्थिति को देखते हुए जल्द ही कोरोना गाइडलाइन के साथ प्रदेश के कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं कॉलेजों में बिना वैक्सीनेशन के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कालेज में प्रवेश के लिए छात्रों का पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखा जाएगा उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। वहीं शुरुआत में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ कॉलेज खोले जाएंगे। कॉलेज के छात्र और पूरे स्टाफ को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि महाविधयालय में छात्र कॉलेज में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि इसका अंतिम फैसला सोमवार को होने वाली समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह द्वारा लिया जाएगा।