लंदन। ब्रिटेन में 3 फीट 7 इंच के दूल्हे ने 5 फीट 4 इंच की दुल्हन से शादी कर पति-पत्नी की लंबाई के अंतर का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। इनकी पहचान 33 साल के जेम्स लस्टेड और 27 साल की क्लोई के रूप में हुई है। जेम्स अपनी पत्नी क्लोई से पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे। जेम्स और क्लोई ने साल 2016 में शादी की थी। इस जोड़े की ओलिविया नाम की दो साल की एक बेटी भी है। क्लोई ये मानती हैं कि वो हमेशा एक लंबे कद वाले पुरुष से शादी करना चाहती थीं। लेकिन जब वो जेम्स से मिली तो उनकी पसंद बदल गई।
पति-पत्नी की लंबाई में यह सबसे ज्यादा अंतर
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुलासा किया है कि अलग-अलग लिंग के विवाहितों की श्रेणी में इस जोड़े की ऊंचाई में अंतर दुनिया में सबसे ज्यादा है। जेम्स लस्टेड एक टीवी शो में मूक अभिनय करते हैं।
शादी के दौरान सीढ़ी लगाकर पत्नी को किया था किस
जेम्स और क्लोई ने साल 2016 में शादी की थी। इस दौरान दूल्हे ने सीढ़ी का इस्तेमाल करके चर्च में फादर के आदेश पर पत्नी को किस किया था। इस जोड़े की ओलिविया नाम की दो साल की एक बेटी भी है। क्लोई ने स्वीकार किया कि शुरू में वह लंबे कद के लड़कों के प्रति आकर्षित रहती थी, लेकिन जब वह जेम्स से मिली तो उसकी पसंद एकदम बदल गई।