शाजापुर। प्रदेश के शाजापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां खेत के किनारे बनी खंती में तीन मासूमों के डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत की बाद गांव में मातम पसरा है। जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गुलाना में शुक्रवार को यह दुखद हादसा हुआ है। यहां की इंदिरा आवास कॉलोनी में खेत की मेढ किनारे बनी खंती (नाले) में डूबने से तीन मासूमों की जान चली गई। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाए। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं। जिनका देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शाजापुर के गुलाना का मामला
दरअसल यह मामला शाजापुर जिले में आने वाले गुलाना का है जहां रहने वाले किशोर के घर उनकी बहने की दो बेटियां आई थी। वहीं बच्चियां किशोर के बेटे के साथ घर के पास ही खेल रही थी। इसी दौरान खेलते समय तीनों बच्चे खेत में बनी खंती में डूब गए और डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जब काफी देर तक भी बच्चे घर नहीं आए तो चिंतत होकर परिजनों ने उनकी तलाश की। तलाश के दौरान काफी देर बाद बच्चों का शव खंती में पानी के ऊपर तैरता हुआ मिला तब लोगों ने तत्काल बच्चों को पानी से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।