जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले में आने वाली बरेला नगर पंचायत प्रदेश की पहली 100 वैक्सीन लगवाने वाली पंचायत बनी है। प्रदेश में वैक्सिनेशन का महाअभियान जारी है। शुक्रवार को बरेला नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह और पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू को मौजूदगी में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को नगर पंचायत की ओर से शत–प्रतिशत वेक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र सौंपा।
36 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
मध्यप्रदेश में अब तक कुल 36 लाख से ज्याद लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर है। इतना ही नहीं वैक्सीनेशन अभियान के तहत मध्यप्रदेश ने एक रिकॉर्ड भी कायम किया है। वहीं प्रदेश के जिस भी जिले में लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वहां भी स्वास्थ्य बिभाग की टीम जाकर वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है और लोगों को समझाइश दे रही है। वहीं बरेला नगर पंचायत में 10,299 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है।
इन गांव में भी 100प्रतिशत वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीन को लेकर आज भी कई लोगों में डर बना हुआ है लोग वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाह फैला रहे हैं। आज भी कई लोग वैक्सीनेशन से कतरा रहे हैं लेकिन इन सब के बीच भी मध्यप्रदेश अपने में एक रिकॉर्ड कायम कर रहा है। प्रदेश में ऐसे गई गांव है, जहां 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। ऐसा ही एक है सागर जिले का बोबई गांव इस गांव में सभी लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। वहीं इस गांव ने शतप्रतिशत टीकाकरण करवाकर एक रिकॉड अपने नाम किया है।