राजगढ़। देश में कोरोना की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर है। वहीं मध्यप्रदेश भी टीकाकरण के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। इन सब के बीच एक खबर सामने आई है राजगढ़ से जहां टीकाकरण करने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर लोगों ने लाठी से हमला कर दिया। दरअसल राजगढ़ के लोधीपुरा में बुधवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान दिनेश भील नाम का एक व्यक्ति वैकसीन लगाने पहुंचा। जब वह वैक्सीन लगवाकर वापस अपने घर पहुंचा तो उसे चक्कर आने लगे कुछ ही मिनटों में उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह सब देख उसकी मां एक युवक को लेकर टीकाकरण केंद्र पहुंच गई और स्वास्थ्यकर्मियों पर गलत वैक्सीन लगाने का आरोप लगाते हुए एएनएम और सीएचओ पर लाठी से हमला कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से स्वास्थ्यकर्मियों की जान बचाई।
हमलावर को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस भी वहां पहुंची और मामले की जांच की। इसके साथ ही पुलिस ने हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि युवक ने खाली पेट टीका लगवाया था और वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे तक वह रुका नहीं। खाली पेट वैक्सीन लगवाने के कारण उसे चक्कर आए और उसकी हालत बिगड़ गई। हालांकि युवक की हालत अब ठीक है।