नई दिल्ली। टि्वटर और केंद्र सरकार के बीच चल रहे टकराव के बीच अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) और टि्वटर (Twitter) के बीच ठन गई है। दरअसल, टि्वटर ने पीलीभीत से लोकसभा सदस्य वरुण गांधी को एक मेल भेजा है, जिसमें कथिततौर पर उनके अकाउंट को लेकर भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उनके प्लेटफार्म पर किए जा रहे नियमों के उल्लंघन को लेकर भेजा गया है।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर से उस कानूनी नोटिस को सार्वजनिक करने को कहा जो माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के अनुसार, वरुण द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर किये जा रहे उल्लंघनों को लेकर उसे भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों (Indian law enforcement agencies) ने भेजा है।
https://twitter.com/varungandhi80/status/1407951303800545287
बता दें कि ट्विटर और वरुण गांधी के बीच टकराव ऐसे वक्त में आया है, जब पहले से ही नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर सरकार से सख्ती का सामना कर रहा है। भारत सरकार ने हाल ही में ट्विटर से सुरक्षा छीन ली है। किसान आंदोलन के दौरान टूलकिट विवाद के बाद से ही ट्विटर विवाद में छाया हुआ है।