भोपाल। यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल ने नई पहल शुरू की है। दरअसल भोपाल के साथ हरदा, इटारसी, हबीबगंज, बैरागढ़, विदिशा, गंजबासौदा, बीना समेत कई स्टेशनों में आरक्षण काउंटरों पर प्लेटफॉर्म टिकट भुगतान के लिए पॉइंट ऑफ सेल मशीन लगा दी गई है। अब प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए यात्रियों को पैसे का लेन देन नहीं करना पड़ेगा। वहीं यह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मशीन के द्वारा ही किया जाएगा। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मशीन को लेकर सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश का कहना है कि नगद लेनदेन के दौरान कई तरह की दिक्कतें हो रही थी। छुट्टे पैसों को लेकर यात्रियों को लंबे समय तक लाइन में खड़े रहना पड़ता था और इसी असुविधा को देखते हुए भोपाल रेल मंडल द्वारा यह नई पहल शुरू की गई है।
डीलक्स शौचालय किए गए शुरू
भोपाल और इटारसी स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए डीलक्स शौचालय भी शुरू किए गए है। इसके साथ ही जल्द ही हबीबगंज, होशंगाबाद, मंडीदीप समेत शहर के अन्य स्टेशनों में जल्द ही डीलक्स शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। वहीं डीलक्स शौचालय के निर्माण के लिए एक कंपनी को 15 साल का ठेका दिया गया है।