भोपाल। तीन साल बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेशभर के अधिकारी वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेंगे।वहीं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बैठक में दिल्ली से ऑनलाइन शामिल होंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश कार्यालय से सीएम शिवराज सिंह,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत 20 पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक के पहले सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संबोधित किया जाएगा। वहीं दूसरे सत्र में कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी।
कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
इस बैठक में कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, वहीं बैठक के पहले सत्र में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का संबोधन होगा। जिसके बाद सीएम शिवराज और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन होगा। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की नियुक्ति के बाद यह उनकी पहली बैठक होगी। इस बैठक के दूसरे सत्र में कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार ने क्या-क्या कार्य किए हैं इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी।
दूसरे सत्र में बीजेपी और विपक्षी दल पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक के दूसरे सत्र में बीजेपी और विपक्षी दल पर भी चर्चा की जाएगी वहीं दिल्ली से बैठक में केंद्रीय मंत्री भी राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मौजूद रहेंगे।