नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने बिजी शिड्यूल के बीच में भी वे अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि बिग बी आए दिन अपने पोस्ट में कुछ किस्से या कहानियां जरूर बताते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से बच्चन साहब ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक किस्सा फैंस के साथ साझा किया है।
मजबूरी में बांधी थी शर्ट
बिग बी ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पहनी शर्ट की फोटो शेयर कर अपनी कहानी बयां की है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने जो शर्ट पहनी है उसमें गांठ बंधी हुई है। आप भी जब इस फोटो को पहली बार देखेंगे तो आपको भी लगेगा कि अभिताभ ने इस शर्ट को स्टाइल में पहना है। शर्ट बांधने का ये स्टाइल उस जमाने में खूब लोकप्रिय भी हुआ था। बच्चन साहब ने फोटो में नीले रंग की शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है। शर्ट को उन्होंने आगे से बांधा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ ने यह शर्ट फैशन की वजह से नहीं बल्कि मजबूरी में बांधी थी।
अमिताभ ने बताई कहानी
शर्ट बांधने के पीछे का किस्सा बताते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- वे भी क्या दिन थे मेरे दोस्त… इस गांठ बांधी हुई शर्ट के पीछे एक कहानी है। शूट का पहला दिन था। शॉट तैयार था, कैमरा रोल होने वाला था तभी पता चला की दर्जी ने शर्ट को बहुत लंबा बना दिया है। इतना लंबा कि घुटनों से भी नीचे चला जाए। निर्देशक दूसरी शर्ट बदलने तक का इंतजार नहीं कर सकते थे। ऐसे में अमिताभ ने उस शर्ट को गांठ बांधकर पहन लिया।
लोगों ने बाद में जब इस शॉट को देखा तो, वे अमिताभ के इस लूक के दिवाने हो गए और उस जमाने में यह स्टाइल खूब लोकप्रिय भी हुआ था।