उज्जैन। मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ सरकार अपना सारा ध्यान टीकाकरण की तरफ लगाकर टीकाकरण अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आज भी कई लोग टीकाकरण से परहेज कर रहे हैं। कोरोना का टीका लगवाने से कतरा रहें हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उज्जैन के उन्हेल तहसील के ग्राम मालीखेड़ी में दरअसल मालीखेड़ी में। बीते दिन टीकाकरण अभियान के तहत कुछ स्वास्थयकर्मियों का दल यहां टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। लेकिन गांव के लोगों ने टीका लगवाने से पहले ही स्वास्थयकर्मियों के दल पर हमला कर दिया। वहीं दल में शामिल स्वास्थ्य कर्मी जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर वहां से भागे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम व एसडीओपी ने मामले को संभाला और ग्रामीणों को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों का कहना था कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि वैक्सीन लगवाने से लोगों की मौत हो रही है।
दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमला करने वाले लोगों पर धारा 353 के तहत प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को टीकाकरण से जुड़ी जानकारियां दी और समझाइश देते हुए उन्हें बताया कि टीकाकरण लोगों के फायदे के लिए ही किया जा रहा है। इससे किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। वहीं अधिकारियों की समझाइश के बाद किसी तरह से ग्रामीण समझे और टीकाकरण करवाया।