मुरैना। प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले चरम पर हैं। भ्रष्टाचार का ऐसा ही एक बड़ा मामला मुरैना के संबलगढ़ से सामने आया है। जहां लोकायुक्त की टीम ने संबलगढ़ के एक टीआई को 7000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दऱअसल लोकायुक्त को फरियादी ऋषिकेश गोस्वामी से शिकायत मिली थी कि संबलगढ़ के टीआई नरेंद्र शर्मा उनकी गाड़ी छोड़ने के नाम पर उनसे 7000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। फरियादी के मुताबिक टीआई की मांग पर उन्होंने पहले भी टीआई नरेंद्र शर्मा को 15000 की रिश्वत दी थी, इसके बावजूद भी वह उनसे 7000 रुपये की और रिश्वत की मांग कर रहे थे।
लोकायुक्त ने बनाया प्लान
फारियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक फरियादी को पाउडर लगे नोटों के साथ टीआई नरेंद्र शर्मा के पास भेजा। फरियादी ने जैसे ही नोट टीआई नरेंद्र शर्मा को दिए उतमें में लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और टीआई नरेंद्र शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।