भोपाल। गोविंदपुरा सब्जी मंडी के पास देर रात एक व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद व्यापारी को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि व्यापारी प्रवेश जैन के हाथ में गोली लगी है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गोविंदपुरा और ऐशबाग पुलिस निजी अस्पताल पहुंचकर फरियादी और परिजनों के बयान ले रही है। व्यापारी प्रवेश जैन ने घटना के पीछे पैसों के लेनदेन की वजह बताई है, हालांकि गोविंदपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और व्यापारी के भी बयान लिए जा रहे हैं इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रवेश जै अयोध्या बाईपास पर रहते हैं और सुभाष नगर स्थित मेहता मार्केट में उनकी मैकेनिक की दुकान है।
जांच में जुटी पुलिस
शनिवार देर रात प्रवेश दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले थे। इसी दौरान गोविंदपुरा सब्जी मार्केट के पास पीछे से बाइक सवार दो युवक उनके नजदीक पहुंचे और उन्होंने प्रवेश को रोक लिया। प्रवेश और युवाओं के बीच पैसों को लेकर विवाद होने लगा। इन दोनों युवकों को प्रवेश पहले से जानते हैं। इसी बीच एक युवक ने प्रवेश पर गोली चला दी उनके दाहिने हाथ पर लगी। इसके बाद दोनों लोग वहां से भाग निकले। राहगीरों ने प्रवेश को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।