टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से दंबंगाई का एक मामला सामने आया है, जहां कुछ दबंगों ने डीजे की आवाज कम करवाने गए एक गरीब परिवार को अपना शिकार बना लिया और उनके साथ पिटाई शुरू कर दी। वहीं मारपीट के दौरान पीड़ित परिवार के 6 लोग घायल हो गए। दरअसल टीकमगढ़ के ककरवाहा गांव में रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा ने 10 जून की रात मौहल्ले में बज रहे डीजे की आवाज को कम करने का जब आग्रह किया तो दबंग गुस्से में आ गए। वहीं गुस्साए दबंगों ने राजेंद्र विश्वकर्मा के परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत बड़ागांव थाने पुलिस से भी की लेकिन पुलिस ने दंबंगों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़ित परेशान होकर भोपाल पहुंचा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आगे न्याय की गुहार लगाई। वहीं गृह मंत्री ने टीकमगढ़ के एसपी प्रशांत खरे को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लेकिन गृहमंत्री की बात का भी कोई असर नहीं दिखा। जिसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की मांग के लिए एसपी कार्यालय लेकिन उन्हें वहां से भी भगा दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में टीआई आरपी चौधरी कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।