नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए तथा 14 और मरीजों की मौत हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस अवधि में महामारी के संक्रमण से 260 मरीज स्वस्थ हुए। दिल्ली में आज एक्टिव केस घटकर 2445 रह गए।
Delhi reports 165 new COVID cases, 260 recoveries, and 14 deaths in the past 24 hours
Active cases: 2,445
Total recoveries: 14,04,688
Death toll: 24,900 pic.twitter.com/3u9QqRIvVG— ANI (@ANI) June 18, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 165 नए मरीज मिले हैं, वहीं 14 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बुलेटिन के अनुसार, आज 260 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि गुरुवार को ठीक होने वालों की संख्या 343 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,033 हो गई है और 698 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 2,445 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,04,688 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,900 पर पहुंच गया है।