इंदौर। एक बस चालक की लापरवाही का बड़ा ममला इंदौर से सामने आया है। यहां एक बस चालक, बस में लाश रखकर दो राज्यों में सफर कराता रहा। हालांकि इंदौर पहुंचने के बाद मामला पुलिस की नजर में आया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला…
दरअसल उत्तरप्रदेश के महरौनी से एक यात्री अम्बे ट्रेवल्स की बस में इंदौर जाने के लिए बैठा था। इसी दौरान जब बस खुरई से इंदौर के लिए निकली तब अचानक ड्रायवर ने बस को आगे पीछे किया और बस अनियंत्रित हो गई, बस सवार युवक उसकी चपेट में आ गया। वहीं हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद बस संचालक ने लापरवाही दिखाते हुए घायल को अस्पताल ले जाने की बजाए बस सीधे इंदौर की तरफ दौड़ा दी। जानकारी के मुताबिक बस जब तक इंदौर पहुंचती उससे पहले ही घायल की मौत हो गई। इस पूरे मामले की जानकरी मिलते ही घायल के परिजन भी मौके पहुंचे और बस चालक को पकड़ कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक हीरा लाल साहू उत्तर प्रदेश के मैहरूनी जिले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और वह से लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ हालांकि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।