ग्वालियर। शहर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर Pradhuman Singh Tomar का अलग अंदाज देखने को मिला। यहां ऊर्जा मंत्री बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़े गए और डीपी पर लगी झाडि़यों और जमा कचरे को हटाया। दरअसल अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिजली कंपनी के मुख्यालय के सामने बने ट्रांसफार्मर पर झाडि़यां लग गई थीं, जिसके चलते आए दिन इलाके में बिजली चली जाती थी।इसी से नाराज ऊर्जा मंत्री बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। इतना ही नहीं मंत्री ने मेंटेनेंस में लापरवाही को लेकर लोगों से माफी भी मांगी साथ ही ऊर्जा मंत्री ने सुधार के लिए पीएस और एमडी को निर्देश दिए।
यह छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयास ही व्यवस्थाओ के बदलाव में महत्वपूर्ण होते है। मैं हर कार्य को स्पर्श कर उसकी अनुभूति और अनुभव के साथ सीखने समझने की कोशिश करता हूँ|
मैं परवाह नही करता कौन क्या कहेगा? कौन क्या सोचेगा?सदैव मेरा उद्देश्य यही रहता है- हम और क्या अच्छा कर सकते है? 1/3 pic.twitter.com/elLup0rZKa
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) June 18, 2021
इधर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौर करने भी पहुंचे। ऊर्जा मंत्री सुबह 4 बजे पीपीई किट पहनकर अस्पताल पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल में मिली अनियमितता को लेकर अधिकारियों की फटकार लगाई।
समस्त समाज को अपने विचार और कर्मो से क्या सकारात्मक सन्देश दे सकते है बस इन्ही भावनाओ के साथ मैने नित-प्रतिदिन अपनी कमियों के सुधार के लिए सजग और संकल्पित रहना सीखा है|
आज क्षेत्र भृमण के दौरान मोतीझील स्थित ट्रांसफार्मर के आस पास व लाइन पर जमा कचरे को साफ कर 2/3 pic.twitter.com/wH40Od3xPy
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) June 18, 2021